देहरादून: राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया देश को बांटने का आरोप, कहा- 2-3 पूंजीपतियों के लिए चल रही सरकार

उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। विजय सम्मान रैली में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं यहां आ रहा था तो सोच रहा था कि मेरा उत्तराखंड से क्या रिश्ता है। फिर मुझे याद आया जब मैं छोटा था, दून स्कूल में पढ़ा करता था। आपके साथ दो-तीन साल रहा। आपने उस समय बहुत प्यार दिया। फिर एक और बात याद आई। शायद ये मेरे परिवार का और उत्तराखंड का रिस्ता है। मुझे वो दिन याद आया। 31 अक्टूबर जब मेरी दादी इस देश के लिए शहीद हुईं। मुझे फिर 21 मई याद आया, जिस दिन मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हुए। कुर्बानी का रिश्ता है, मेरा और आपका। जो कुर्बानी हजारों, हजारों उत्तराखंड के लोगों ने दी है। वही मेरे परिवार ने दी है।”

उन्होंने कहा, “जो सेना में हैं, एयरफोर्स और नेवी में हैं, उन परिवारों को यह बात बहुत गहराई से समझ आएगी। पिता को खोना, भाई को खोना, आप लोग जानते हो समझते हो। मगर जिस परिवार ने ऐसी कुर्बानी नहीं दी, उनको यह बात समझ कभी नहीं आ सकती। आप कहते हो कि हमारे लोग बॉर्डर पर खड़े होते हैं, हमारे लोग सेना, एयरफोर्स और नेवी में होते हैं। आपको यह बोलना चाहिए कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा खून दिया है और देता रहेगा।”

राहुल गांधी ने कहा, “बांग्लादेश की लड़ाई हुई और 13 दिन में पाकिस्तान ने अपना सिर झुका दिया। अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए। हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया। जो बांग्लादेश में 1971 में हुआ उसे गहराई से समझना चाहिए। एक तरफ हिंदुस्तान एक होके, एक आवाज के साथ खड़ा हुआ। कोई कहता है सेना ने लड़ाई जितवाई, कोई कहता है कि राजनीतिक कंसेप्ट ने लड़ाई जितवाई, लेकिन ऐसा नहीं है। हिंदुस्तान के हर परिवार, हर धर्म से जुड़े लोगों ने यह लड़ाई जितवाई।

उन्होंने कहा, “अगर हिंदुस्तान के लोग बंटे होते तो हम पाकिस्तान को 13 दिन में नहीं हरा सकते थे। यह लड़ाई इसलिए भी हम जीते कि क्योंकि पाकिस्तान बंटा हुआ था। साफ है, अगर हम एक साथ होकर लड़े तो कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है। आज दुख की बात यह है कि देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। पूरी की पूरी सरकार दो से तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “तीन कृषि कानून, जो काले कानून थे वह किसानों को मदद करने के लिए नहीं उन्हें खत्म करने के लिए बनाए गए थे। किसान एक साथ खड़े हुए, डरे नहीं। एक साल बाद पीएम मोदी ने कहा कि गलती हो गई। माफी मांगता हूं। जो 700 किसान आंदोलन में शहीद हुए, उनके बारे में संसद में सरकार कहती है कि एक भी किसान शहीद नहीं हुआ। इस सरकार ने किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया।”

Being Uttarakhand

Recent Posts

भारतीय बिजनेसमैन पर इस क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- इसने स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्लैकमेल किया, कोकेन भी खिलाई

जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने बड़ा खुलासा किया है कि एक अज्ञात भारतीय…

3 years ago

द.अफ्रीका से क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका! मैच रेफरी ने कर दी ये कार्रवाई

भारत को केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के…

3 years ago

वीडियो: उत्तराखंड में फेल हो गया डबल इंजन बेस्ड मॉडल, खुद को अपमानित महसूस कर रही है देवभूमि: हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और राज्य…

3 years ago

पिथौरागढ़ के लोगों को CM धामी की सौगात! 21 करोड़ रुपये के कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में 21 करोड़ 57 लाख रुपए…

3 years ago

देहरादून: चुनावी सरगर्मियों के बीच नड्डा ने ली अहम बैठक, चुनाव जीतने का दिया मूल मंत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के देहरादून में अहम बैठक की।

3 years ago